Tuesday, March 7, 2023

इस धरती के अंदर लिपटे हुए हम

 
इस धरती के अंदर लिपटे हुए हैं हम।

कभी न छोडेंगे इसको। जान देंगे हम। 

यह हमारी धरती है इसको बचाएंगे हम। 

प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे हम। 

पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँगे हम।

पेड़ पौधे लगाएँगे हम।

इस धरती का नाम रोशन करेंगे हम।


गरम हो रहा है

धरती का गोला,

छलनी-छलनी हो रही है

आसमान की छतरी।

इन्हें बचाएँगे हम।

साफ ऊर्जा अपनाएँगे हम।

नदियों-झीलों को सरसाएँगे हम।

फिर से हरियाली की बहार लाएँगे हम।

अपनी छहों ऋतुओं को जिलाएँगे हम। 


इस धरती में लिपटे हैं हम।

इसे जान से ज़्यादा प्यार करेंगे हम।

यह हमारी माता है,

इसे नहीं रुलाएँगे हम।

अपनी प्रकृति माता को  

बचाएँगे हम।

Monday, June 27, 2022

BUTTERFLY

 

O Beautiful Butterfly

I love to see you flutter by 

I love to roam with you 

From flower to flower 

I love to hum with you 

At every hour


I wonder who filled your wings 

with beautiful colours! 

I wonder how you fly 

from flower to flower!! 


- VULLI SRI SAHITI

Thursday, May 26, 2022

सुंदर परी




मैं हूँ सुंदर परी

मैं हूँ सुंदर परी


चाँद-तारों से मैं ना डरी

मैं हूँ सुंदर परी


चाँद देखे मुझे

शर्माए देखके मुझे

मैं हूँ सुंदर परी


मैं उडूँ आकाश में 

लेके तारों की तश्तरी

मैं हूँ सुंदर परी


इंद्रधनुष सजा देती

मेरी जादू की छड़ी

मैं हूँ सुंदर परी


तैरती बादलों पर 

खड़ी खड़ी घड़ी घड़ी

मैं हूँ सुंदर परी


मैं हँसी तो फुलवारी

फूलों से भरी

मैं हूँ सुंदर परी


मेरे आँचल से देखो

उजाले की बूँदें झरी

मैं हूँ सुंदर परी


तुमको छूकर बना दूँ

बाँसुरी सुनहरी

मैं हूँ सुंदर परी


सबपे दया करो

बनो मुझ-सी सुंदरी

मैं हूँ सुंदर परी

🌼 - साहिती

Sunday, June 13, 2021

मैं पंछी बनूँ



पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ 
मस्त गगन में 

आज मैं कैद हूँ 
घर के पिंजड़े में 

हमें आजाद करो 
इस घर के पिंजड़े से 
अब इस कोरोना ने 
जीना  मुश्किल कर दिया 

हम कैसे जिएँगे बंद पिंजड़े में 
गगन में उड़ना है आजाद होकर 
मैं पंछी बानू उड़ती फिरूँ 
मस्त गगन में 

यह ठीक है कि मास्क लगाके उड़ना पड़ेगा 
पर अब और कैद मंजूर नहीं है 
इसीलिए पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ 
मस्त गगन में !
… मस्त मगन में !

- साहिती 
 

चंदा मामा आओ रे !



चंदा मामा आओ रे!

मुझसे गप्पे लड़ाओ रे 

सबके चहरों पे हँसी लाओ रे 

चन्दा मामा आओ रे 


काली काली रात को 

रोशनी से भरो रे 

मीठी मीठी नींद में 

सुनहरे अपने दिखाओ रे 


चंदा मामा आओ रे!! 


-साहिती 

Wednesday, May 19, 2021

The Two birds




Once upon a time there were two identical birds in different places. One was near a Rishi’s ashram and other was near the cave of the robbers. So, habits of both birds were different. 






One who was near Rishi’s ashram was so kind, polite and disciplined. 






Other one who was near the robbers’ cave was very unkind, impolite and very rude to others. 




So, we can say that one is known by the company one keeps.


- Sahiti

Class 6th C

Kendriya Vidyalya no. 1 Golconda

Key words

1. Identical

2. Rishi

3. Ashram

4. Robbers

5. Cave

6. Kind

7. Polite

8. Disciplined

9. Habits

10. Company

QUESTION AND ANSWERS


1 How many birds are there?

Ans. There are two birds.

2 How was the discipline of the first bird?

Ans. The first bird was very kind, polite and well disciplined.

3 How was the discipline of the second bird?

Ans. The second bird was very unkind, impolite and very rude to others.

4 what is the moral of the story?

Ans. The moral of the story is one is known by the company one keeps.